हफ़्ते भर के अंदर पायें गर्दन की झुर्रियों से छुटकारा| देखिये कैसे?

Neck wrinkle hatane ke upay in hindi

चेहरे की झुर्रियों के लिए महिलाएं बहुत सारे उपाय जानती हैं लेकिन गर्दन के झुर्रियों को दूर करना(neck wrinkle hatane ke upay in hindi) उनके लिए बड़ा कठिन है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नुश्खे बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने गर्दन के झुर्रियों की समस्या को दूर कर सकते हैं|

ये हैं चार घरेलू उपाय जिनसे आप अपने गर्दन के झुर्रियों को दूर कर सकते हैं- Neck Wrinkle Hatane Ke Upay In Hindi

1- मेथी दाना
कुछ मेथी के दानों को लेकर पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के बाद इस पानी से अपने गर्दन को धुलें इससे आपके गर्दन के झुर्रियों की समस्या खत्म हो जाएगी|

2- केला
एक पका हुआ केला लेकर उसे मसल दें फिर उसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और आलिव आयल यानी जैतून के तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें|

फिर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए गर्दन पर लगायें उसके बाद सादे पानी से इसे धो लें| सप्ताह में इस पेस्ट को 2 बार इस्तेमाल करें इससे आपके गले की झुर्रियां गायब हो जाएँगी|

3– शहद
शहद झुर्रियों और हल्की रेखाओं को दूर करने में बहुत ही उपयोगी है| शहद में मौजूद विटामिन बी और पोटैशियम त्वचा की लोच में सुधार करने का काम करता है|

कैसे करें इसका इस्तेमाल?
दो चम्मच शहद लेकर उसे अपने गर्दन की त्वचा पर मालिश करें| 20 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें फिर इसे पानी से धो लें| झुर्रियों को कम करने के लिए हर रोज अपने गर्दन की शहद से मसाज करें|

4- जैतून का तेल
गर्दन के झुर्रियों को दूर करने के लिए जैतून का तेल यानी (Olive Oil) बहुत उपयोगी है| इसमें मौजूद विटामिन a और e तथा एंटी ओक्सिडेंट गुण हमारे त्वचा को नुकसान करने वाले हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं|

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

एक चम्मच ओलिव यानी जैतून के तेल को लेकर उसमें 3 बूँद ग्लिसरीन और आधा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें फिर इस मिश्रण को गर्दन पर धीरे-धीरे उपरी ओर मसाज करें|

दोस्तों अगर आपको हमारे ये नुस्खे उपयोगी लगे हों तो कृपया इसे अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ शेयर जरूर करें| धन्यवाद||

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here