स्वास्थ्य के लिए ये मसाले बहुत फायदेमंद हैं!

Masalon-ke-fayade-in-hindi

घर में प्रयोग होने वाले 5 मसालों के अदभुत गुण!

आप जिन मसालों का प्रयोग घर में खाने में करते हैं वे मसाले आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी हैं| आइये जानते हैं उनके अदभुत गुणों के बारे में …

1-हींग
अगर आपको गैस की समस्या है और पेट दर्द होता रहता है तो आप हींग में थोड़ा सा नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पीयें इससे आपको गैस की समस्या से निज़ात मिलेगी एवं पेट दर्द भी ठीक रहेगा|

2-तेजपत्र
वैसे तो तेजपत्ते का उपयोग खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है मगर इसके एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण हमें इन्फेक्शन से दूर रखते हैं|

3-दालचीनी
यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को नियंत्रित करता है|

4-लौंग
लौंग खाने के साथ-साथ हमारे लिए एक उत्तम औषधि भी है| अगर आपके दांतों और मसूड़ों में दर्द हो रहा हो तो एक लौंग मुहं में रखें इससे आपका दर्द समाप्त हो जायेगा| इसके साथ-साथ यह बुखार, सर्दी-जुकाम और पेट से जुडी समस्याओं में बहुत लाभकारी है|

5-इलायची
खीर एवं स्वादिष्ट मिठाइयों में आपने इलायची के पावडर का उपयोग करते अक्सर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मुहं की बदबू को दूर करने के साथ-साथ मधुमेह जैसी बीमारियों में रामबाण का काम करता है|

कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि वे लोग भी इसका लाभ उठा सकें|

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here