बालों को मजबूत और घना बनाने में यह घरेलू शैम्पू बहुत उपयोगी है – Baal lambe karne ka shampoo in hindi

हम अपने घरों में दादी एवं नानी के बाल आज भी खूबसूरत और मजबूत देख सकते हैं| जानते हैं क्यों? क्योंकि वे लोग अपने समय में घर में शैम्पू(baal lambe karne ka shampoo in hindi) बनाती थीं और उसी से अपने बालों को धोती थी| तब ये पुड़िया और बंद डिब्बे वाला बाजारू शैम्पू प्रयोग नहीं होता था| इसी वजह से उनके बाल काले, घने, ख़ूबसूरत और मजबूत बने रहते थे|

आज हम आपको इस लेख में दादी और नानी के बालों को लंबा करने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताएँगे जिनसे आपको बालों की हर प्रकार की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा|

शैम्पू(baal lambe karne ka shampoo in hindi) को बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

1- दो चम्मच मेथी दाना लें
2- आधा कप आवलें का चूर्ण लें
3- आधा कप शिकाकाई पावडर लें
4- 8-10 रीठे के बीज लें

इन सारी सामग्री को लेकर रात भर के लिए 5 कप सादे पानी में भिगोकर रख दें| फिर सुबह इसे एक साथ उबाल लें| उसके बाद इसे ठंडा करके और फिर छानकर एक साफ़ शीशी में भर लें| अब आपका शैम्पू प्रयोग करने के लिए तैयार है|

शैम्पू को प्रयोग करने का तरीका:

जब आप नहाने जा रहे हों तो उसके आधे घंटे पहले इस शैम्पू को अच्छी तरीक़े से बालों की जड़ों और लम्बाई पर मालिश करें और फिर सूखने दें| आधे घंटे के बाद जब आपके बाल अच्छी प्रकार से सूख जाएँ तो उसे हल्का गीला करके हल्के-हल्के हाथों से धुलें|

ध्यान देने योग्य बात ये है कि जब आप अपने बालों को धुल रहे होंगे तो इसमें झाग बिलकुल भी नहीं बनेगा| झाग न बनने का ये कतई मतलब नहीं कि यह ख़राब है| इसमें जरा सा भी केमिकल नहीं मिला है| अब आप अपने बालों को सादे पानी से पूरी तरह धुल लें और फिर उसे खुद ब खुद सूखने दीजिये| ड्रायर का प्रयोग कदापि न करें| आप इसे हर रोज इस्तेमाल कर सकते हैं| यह बहुत ही उपयोगी है| एक हफ़्ते में इस शैम्पू से 2-3 बार धुलने पर आपको अपने आप इसका परिणाम दिखने लग जाएगा|

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये जानकारी उपयोगी लगी होगी, और आप इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के संग शेयर जरूर करेंगे| अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं| हम आपके प्रश्नों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे| धन्यवाद्|

इसी तरह के घरेलु नुस्खों को पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को कृपया लाइक करें -> Gharelutips

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here